मक्खी |
मक्खी की मधुमक्खी से
हो गई भोर में भेंट।
जल्दी खूब थी मक्खी को
और हो गई थी वह लेट।।
मक्खी बोली, " हे मधुप,
रोको न मुझे,
बड़े जोर की भूख लगी है,
कर नहीं सकती वेट!
कूडे वाला आ जाएगा,
सारा कूड़ा ले जाएगा!
फिर मैं भूखी रह जाऊँगी,
मेरा नहीं भरेगा पेट!
मक्खी की सुनकर बातें,
मधुमक्षिका बोल उठी ,
" मत घबराओ मक्खी तुम,
मैंने एक बगिया है देखी-
जहाँ रंग बिरंगे फूल खिले,
हरे, गुलाबी, नीले, पीले!
तुम भी रस पान वहाँ करना,
नहीं स्वाद मिले तो फिर कहना!
अहा,
चम्पा की महक के क्या कहने,
मुँह से पानी लगता बहने!
गुड़हल का रंग लुभाता है!
गेंदा भी बड़ा सुहाता है!
पारिजात, और कनेर भी,
स्वाद बड़ा ही देते हैं।
सूरजमुखी और सदाबहार,
मन मोह हमारा लेते हैं।
चल माखी हम उस देश चलें,
जहाँ भाँति भाँति के पुहुप खिले!
सुनकर बातें मधुमक्खी की
घृणा हो गई मक्खी को।
बोली, "सुन मधुप ध्यान से बात मेरी,
यह सब मैं बिलकुल ना खाती।
मैं कूडे में हूँ सुख पाती।।
अपना ही राग लगी गाने!
खाने का स्वाद तू क्या जाने !
चल तुझे आज बतलाती हूँ,
खाना तुझको सिखलाती हूँ।।
वह देख नाली में मल है जो,
चल स्वाद चखें, स्वादिष्ट है वो।।
तू देख रहा उस बालक को,
रिस रहा है पस जिसके तन से!
वही मुझको अच्छा लगता है,
पीती हूँ खूब बड़े मन से!
उस स्वाद के आगे सबकुछ फेल
तेरा मेरा है नहीं मेल!
सुनकर बातें मक्षिका की
मधुमक्खी ने बिचकाया मुँह!
बोली, " तुम गंदा ही तो खाती हो
छीः ऊपर से इतराती हो!
कभी शहद बनाकर भी चख लो!
अरे थोड़ी सी मेहनत कर लो!
य़ह सुन मक्खी को आया क्रोध,
बोली," तुझको कुछ नहीं बोध।।
सुन बात मुमाखी बतलाऊँ,
तेरे झांसे में, मैं न आऊँ!
इतनी मेहनत मैं करूँ क्यों,
जब मुफ्त में सबकुछ पाती हूँ!
अरे पका - पकाया खाती हूँ,
और सुख का जीवन जीती हूँ!
यह सुन मधु मक्खी दंग हुई,
सोचा मैं व्यर्थ में तंग हुई।।
मक्खी तो आखिर मक्खी है,
गंदगी पे ही तो बैठेगी।।
छोड़ के मक्खी का परिवेश,
उड़ गई मधुमक्खी अपने देश।।
सुंदर और महत्वपूर्ण संदेश देती बाल कविता ।
ReplyDeleteशुक्रिया आदरणीय 🙏 नमस्ते
Deleteबड़ी ही सुन्दर ढंग से अन्तर बताया गया है l साराहना स्वीकर करे l
ReplyDeleteनमस्ते 🙏 धन्यवाद मैम
Deleteअति सुंदर तथा शिक्षाप्रद बाल कविता।
ReplyDeleteअर्चना मैम 🙏 🙏 🙏
Deleteवाह!!बहुत सुंदर बाल कविता 👌👌
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद आदरणीया 🙏
Deleteबेहद खूबसूरत रचना
ReplyDeleteशुक्रिया 🙏 🙏
Delete
ReplyDeleteजी नमस्ते,
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार(२२-०२-२०२०) को 'शिव शंभु' (चर्चा अंक-३६१९) पर भी होगी।
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
आप भी सादर आमंत्रित है
….
अनीता सैनी
चर्चा मंच में स्थान देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीया 🙏
Deleteअच्छा संदेश देती कविता....बेहतरीन
ReplyDeleteहूबहू मुलाकात पधारे
शुक्रिया अश्विनी जी 🙏 🙏
Deleteबहुत ही सुंदर संदेश देती रचना ,सादर नमन
ReplyDeleteशुक्रिया सखी 🙏
Delete
ReplyDeleteसबकी अपनी अपनी प्रकृति
बहुत अच्छी बाल रचना
बहुत शुक्रिया कविता जी 🙏 🙏
Deleteअच्छा संदेश देती बाल रचना
ReplyDeleteशुक्रिया जोया जी 🙏 🙏
Delete