परीक्षा (विधा- रैप गीत )
परीक्षा |
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
खेल कूद छोड़ दो,
और छोड़ दो दुनिया दारी....*2
माना कि है, छुट्टी आज,
पर न करो अब, समय बर्बाद
सुन लो, सुन लो, प्यारे साथियों
मानो बात हमारी
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
गुणा, भाग और जोड़, घटाना
सब जीवन का ताना- बाना
पढ़ लो इनको, सभी साथियों
आएगी होशियारी
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
फेसबुक , इंस्टा, स्नैपचैट
सब कुछ है बेकार की बात
PUBG को भी कर दो साइड
आई अब किताब की बारी
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
जीवन में कुछ करना है
पाना है बड़ा मुकाम
तो छोड़ दो सब बेकार के काम
मन में भर लो एक चिंगारी की
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
आई है परीक्षा,
कर लो अब तैयारी
खेल कूद छोड़ दो,
और छोड़ दो दुनिया दारी....*2